स्त्री-रोगों का आयुर्वेदिक इलाज
स्त्री-रोगों के आयुर्वेदिक इलाज के लिए बाजार में सैंकड़ों उत्पाद मौजूद हैं।
विभिन्न स्त्री-रोग (Gynaecological Disorders) जैसे माहवारी की समस्याएँ, अत्यधिक रक्तस्राव, पेडू में दर्द, ल्यूकोरिया या श्वेत-प्रदर या सफेद पानी, PCOD व PCOS, फाइब्रॉएड, बांझपन आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए - 10 प्रमुख स्त्री-रोग व उनके आसान आयुर्वेदिक उपाय।
इस पेज पर स्त्री-रोगों के आयुर्वेदिक इलाज हेतु Elements Wellness एवं ON&ON के बेहतरीन प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई है। आप यहाँ यह जान पायेंगें कि क्यूँ ये उत्पाद बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों से बेहतर हैं, साथ ही आपके लिए कितने उपयोगी हैं।
30 वर्ष की लाजवंती को 2 साल से रक्तप्रदर या अतिकालार्तव (Metrorrhagia), Menometrorrhagia व बहुरजचक्र (Polymenorrhea) तीनों तकलीफ थी यानि हर सातवें - दसवें दिन माहवारी हो जाती जो लगभग 10 दिन रहती, माहवारी के समय अत्यधिक रक्तस्राव होता, माहवारी के समय व पहले असहनीय दर्द होता। कई जांचें करवाई, लेकिन स्पष्ट कारण पता नहीं चला, लगातार दवाईयां ली लेकिन कोई फर्क नहीं हुआ। अंत में चिकित्सक ने बच्चेदानी को निकालने (हिस्टेरेक्टॉमी) के लिए बोल दिया। अब लाजवंती अपने शादी-शुदा जीवन के भविष्य, सर्जरी की तकलीफ़, खर्चा, व होने वाले दुष्प्रभावों, ऑपरेशन के बाद रख-रखाव आदि को लेकर चिंतित थी। संयोग से उसे एक आसान, सस्ता व सुरक्षित आयुर्वेदिक उपाय मिल गया जिससे वह 3 महीनों में सही हो गई।
33 वर्षीय शबनम के पेट के निचले हिस्से (पेडू) में हर समय जबरदस्त दर्द रहने लगा, जाँच में कुछ खराब नहीं आया, चिकित्सक ने कमजोरी बताकर ताकत के साप्ताहिक इंजेक्शन व रोजाना दर्दनिवारक इंजेक्शन शुरू कर दिए मगर पूर्ण आराम फिर भी नहीं मिला। फिर शबनम ने भी वही आसान व सुरक्षित आयुर्वेदिक उपचार लिया, एक महीने बाद उसकी सभी दवाईयां बंद हो गई। अब वह पिछले एक साल से अधिक समय से बिलकुल स्वस्थ है।
अवनिका जो अभी 17 वर्ष की ही थी, पिछले दो सालों से माहवारी के समय भंयकर दर्द (कष्टार्तव - Dysmenorrhea) से पीड़ित थी, दर्द निवारक गोलियों का कोई असर ही नहीं होता, दर्द की वजह से बेहोश हो जाती थी, तीन दिन लगातार इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे, माहवारी के बाद भी कई दिनों तक कमज़ोरी रहती थी।कुंवारी थी तो हिस्टेरेक्टॉमी भी नहीं करवा सकती थी, चिकित्सक ने बोल दिया कि यह समस्या ऐसे ही रहेगी या कुछ वर्ष बाद स्वतः सही होगी। फिर अवनिका ने भी वही आयुर्वेदिक उपचार लिया, पहले महीने इंजेक्शन छूटे, दुसरे महीने दर्द-निवारक दवाईयां एक दिन ही लेनी पड़ी तथा तीसरे महीने बाद कोई दवा लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
इन तीनों को जो आयुर्वेदिक इलाज दिया गया वह था -
- एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन
- एलिमेंट्स मल्टी-गार्ड ब्लड प्यूरीफायर
- ओन एंड ओन का 9E5
इनके अलावा महिलाओं के लिए उपयोगी अन्य उत्पादों की महत्वपूर्ण जानकारी भी यहाँ दी गई है, जैसे Elements Wellness के Cyclova, Privy Wash आदि।
☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀
1. Elements Wellness' Woman Companion
एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन दवा महिलाओं के शरीर में प्राकृतिक रूप से हार्मोन स्तर को नियंत्रित करके महिलाओं की लगभग सभी तकलीफों में आराम देती है।
एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन के फायदे:
एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन दवा महिलाओं की निम्न समस्याओं में आराम दे सकती है -
- अनियमित माहवारी या मासिक धर्म: - असहनीय दर्द (कष्टार्तव), अत्यधिक रक्तस्राव (अतिरज), कम रक्तस्राव (अल्परज), समय से पूर्व (बहुरज-Polymenorrhea), समय के बाद (न्युनरज - Oligomenorrhea), 7 दिनों से अधिक (रक्तप्रदर या अतिकालार्तव), माहवारी का न आना (मिस्ड पीरियड या रजोरोध या ऋतुरोध), मूड खराब होना आदि।
- प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS)
- रजोनिवृत्ति पूर्व की समस्याएं
- श्वेत-प्रदर / सफेद पानी / ल्यूकोरिया
- पेडू में दर्द
- PCOD या PCOS
- बच्चेदानी के पॉलीप्स व फाइब्रॉएड
- पेल्विक फ्लोर प्रोलैप्स
एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन की अन्य विशेषताएं:
इस दवा का बिना किसी तकलीफ़ के नियमित उपयोग भी किया जा सकता है एवं किया जाना भी चाहिए क्योंकि -
- यह महिलाओं को तनाव-मुक्त बनाने, उनके मूड को बेहतर बनाने, व उनके शरीर को उर्जावान बनाने में मदद करती है।
- आंतों से लोहे (Iron) को अवशोषित कर शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ाने में मदद करती है।
- एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन 100% शाकाहारी, सुरक्षित, केमिकल फ्री व साइड इफ़ेक्ट रहित है।
- भारत सरकार के आयुष विभाग से प्रमाणित है (AYUSH PREMIUM)।
- API (आयुर्वेदिक फर्मेकोपिया ऑफ़ इंडिया) एवं IH (इंडियन हर्ब्स) की सिफारिशों के अनुसार निर्मित।
- इसकी कीमत आपकी ज़ेब को राहत देती है।
एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन के घटक (Ingredients)
- मंजिष्ठा
- अशोक छाल
- गोक्षुरु
- लोधरा
- शहद व
- पुनर्नवा
एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन की खुराक व लेने की विधि:
- 2 चम्मच (10 ml) एलिमेंट्स वुमन कम्पेनियन का सुबह नाश्ते के बाद व रात्रि को भोजन के बाद सेवन करें।
परहेज व सावधानियां
- गर्भवस्था के दौरान व रजोनिवृत्ति के बाद एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन का उपयोग न करें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाएं शुरू के कुछ महीने एलिमेंट्स वुमन कंपेनियन का उपयोग न करें, बाद में कर सकती हैं।
- सर्वोत्तम परिणाम के लिए नियमित रूप से प्रयोग करें।
- यदि किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं, तो लगभग 2 घंटे का अंतर रखें।
- यदि 3-4 माह के उपयोग के बाद भी मासिक चक्र शुरू नहीं होता है तो अपने चिकित्सक से सम्पर्क करें।
पैकिंग
200 ml बोतल।
कीमत
MRP - 300 रूपये प्रति बोतल।
संतुष्ट लोग क्या कह रहे हैं -
Sandeep Ramesh Dhuri (23/06/2016) - Miracle Product. Excellent product for women. I have used it for my spouse and had an excellent result.BANNHI BHATTACHARJEE (26/06/2016) - THE BEST AYURVEDA PRODUCT FOR THE WOMAN IN INDIA WHO CRITICALLY SUFFERED. EXCELLENT RESULTS WERE RECEIVED FROM MY FAMILY.
Varsha Dheeraj (11/08/2016) - Excellent product, Results are wonderful for Women during those difficult periods.‘Women Companion’ is useful for health. It helps to get regular periods.
Prachi Sharma (27/06/2019) - Very Effective product. It is really effective. Even I have suggested it to others and it works great for them also related to their menses problems.
Rajebhau Dhopte (08/02/2020) - Wonderful Product, great results.
2. Elements Wellness' MULTI-GARD Blood Purifier
एलिमेंट्स मल्टी-गार्ड ब्लड प्यूरीफायर एक प्राकृतिक रक्त शोधक व इम्युनिटी-वर्द्धक आयुर्वेदिक उत्पाद है जो महिला प्रजनन तन्त्र के संक्रमण, ल्यूकोरिया आदि को नियंत्रित करने में मदद करता है।
एलिमेंट्स मल्टी-गार्ड ब्लड प्यूरीफायर की अन्य विशेषताएं:
- एलिमेंट्स मल्टी गार्ड ब्लड प्यूरीफायर मुंहासों से छुटकारा दिलाता है।
- एलिमेंट्स मल्टी गार्ड ब्लड प्यूरीफायर से त्वचा साफ, चमकदार व जवां रहती है।
- एलिमेंट्स मल्टी-गार्ड ब्लड प्यूरीफायर शरीर के अंगों को पुनर्जीवित व तरोताजा करने में मदद करता है।
एलिमेंट्स मल्टी गार्ड ब्लड प्यूरीफायर के घटक (Ingredients)
- मंजिष्ठा
- हरिद्रा
- पिप्पली
- निंबा
- विभीतक
एलिमेंट्स मल्टी गार्ड ब्लड प्यूरीफायर की खुराक व लेने की विधि:
- 2 चम्मच (10 ml) एलिमेंट्स मल्टी गार्ड ब्लड प्यूरीफायर का सुबह-शाम भोजन के बाद सेवन करें।
परहेज व सावधानियां
- सर्वोत्तम परिणाम के लिए नियमित रूप से प्रयोग करें।
- यदि किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं, तो लगभग 2 घंटे का अंतर रखें।
पैकिंग
200 ml बोतल ।
कीमत
MRP - 330 रूपये प्रति बोतल।
3. Elements Wellness' CYCLOVA
एलिमेंट्स वेलनेस साइक्लोवा क्या है?
यह महिलाओं में पीसीओएस (पॉली सिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम) या पीसीओडी (पॉली सिस्टिक ओवेरियन डिजीज) नामक स्थितियों को प्राकृतिक आयुर्वेदिक अवयवों से नियंत्रित करने वाला एक अद्भुत उत्पाद है।
आधुनिक चिकित्सा में PCOS या PCOD स्थिति का कोई उचित उपचार नहीं है क्योंकि कैंसर होने का खतरा होने के कारण हार्मोन थेरेपी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा अन्य उपचार में बहुत सारी गोलियां व सिरप लेनी पड़ती हैं जिनके अत्यधिक दुष्प्रभाव होते हैं।
एलिमेंट्स वेलनेस साइक्लोवा का उपयोग करके 60% से अधिक महिलाओं को लगभग 6 महीने में बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के पूर्ण लाभ मिला है।
यह फॉर्मूला भारत के श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 20 से अधिक वर्षों के शोध एवं अनुभव का नतीजा है।
इसमें प्राकृतिक घटक जैसे कंचनार, शतावर, सिरिसा, शिगरू, शुद्ध गुग्गुल, शुद्ध कसीस पाउडर आदि है।
ये घटक प्राकृतिक रूप से हार्मोन संतुलन करके डिम्बग्रंथि या अंडाशय के कार्यों को सामान्य करने में मदद करते हैं, साथ ही पिट्यूटरी, थायरॉयड व चयापचय कार्यों को भी सुचारू करते हैं।
एलिमेंट्स वेलनेस साइक्लोवा की खुराक
सुबह - शाम दोनों समय भोजन के बाद 1 कैप्सूल।
परहेज व सावधानियां
- आहार में बदलाव (Diet), व्यायाम (Exercise), जीवनशैली में बदलाव (Lifestyle) के साथ आयुर्वेद (Cyclova) का संयोजन (DELA) अधिक अच्छा परिणाम देता है। (आहार व अन्य दिशानिर्देशों के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श लें या हमसे सम्पर्क करें)।
- एलिमेंट्स वेलनेस साइक्लोवा का एलिमेंट्स वेलनेस वुमन कंपेनियन, फाईट स्ट्रेस व थाई-हेल्थ के साथ उपयोग करने पर उत्तम परिणाम मिलते हैं।
पैकिंग
30 कैप्सूल का बॉक्स।
कीमत
MRP - 1800 रूपये प्रति बॉक्स।
संतुष्ट लोग क्या कह रहे हैं -
Sandeep (19/06/2020) - Amazing. Really very amazing product, 6 years old problem has been solved by this product.
Jayasree Roy (01/05/2017) - This is an awesome product. I have been using it for the last 2 months. I have got a great result, all my skin-related problems have been solved. It also helps in hair growth. My mom (75 yrs) is also started to use it. After using it only for 3 days my mom got more energy.
PUSHAP (06/01/2018) - Marvelous mind-blowing results. In other words, it’s Amrit in modern days.
Rakesh Jha (14/03/2018) - Sanjivani Booty k tarah kaam karta hai, Problem Minute me gayab... 100 out of 100... Really Thanks.
NARPINDER BHARTI (21/05/2018) - Miraculous. I'm 44 and using it for the last 1 year. Can you believe, my aging has stopped completely? People around me comment I've started getting younger day by day in all aspects. It’s really a miraculous product.
Abhay Tiwari (27/09/2018) - “Yeh body ke andar to bimariya body ke bahar”. It help me to recover from typhoid.. it helped my sister in Psoriasis ..our faith level is on an extreme level..thnx for this wonderful product, U are saving lots of life.. sabhi se kahunga iske Ek sal me 4 pack jarur piye bahut fayde h iske seriously.
Shri Krishna (13/03/2020) - The best result...And Now useful for coronavirus too...
4. ON&ON का 9E5
ओन एंड ओन का 9E5 विश्व का सर्वश्रेष्ठ एंटी-ऑक्सीडेंट पेय है जो शरीर में फ्री-रेडिकल्स को नियंत्रित करके अनगिनत लाइलाज विकारों में फायदा दे रहा है।
अज्ञात कारणों से होने वाले स्त्री-रोगों में 9E5 बेहतर परिणाम देता है, एवं सभी प्रकार के स्त्री-रोगों में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।
यह 14 प्रमुख प्राकृतिक अवयवों का एक सक्रिय मिश्रण है: आंवला, नोनी, एलोवेरा, तथा 11 विभिन्न बेरी का एक अनूठा संयोजन - जंगली (वाइल्ड) बेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, रास्पबेरी, ब्लैककरंट, ब्लू बेरी, चेरी, क्रैनबेरी, रेड करंट, एल्डरबेरी, गोजी बेरी।
सामूहिक रूप से ये सभी प्रमुख विटामिन, खनिज, एंजाइम, धातु, अमीनो एसिड आदि के प्रमुख स्रोत होते हैं।
यह पेय इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ जीवनशैली सम्बन्धित बिमारियों को सही करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
कीमत -
खुश उपयोगकर्ता इस पेय के बारे में क्या बोल रहे हैं? आइये जानते हैं -
PUSHAP (06/01/2018) - Marvelous mind-blowing results. In other words, it’s Amrit in modern days.
Rakesh Jha (14/03/2018) - Sanjivani Booty k tarah kaam karta hai, Problem Minute me gayab... 100 out of 100... Really Thanks.
NARPINDER BHARTI (21/05/2018) - Miraculous. I'm 44 and using it for the last 1 year. Can you believe, my aging has stopped completely? People around me comment I've started getting younger day by day in all aspects. It’s really a miraculous product.
Abhay Tiwari (27/09/2018) - “Yeh body ke andar to bimariya body ke bahar”. It help me to recover from typhoid.. it helped my sister in Psoriasis ..our faith level is on an extreme level..thnx for this wonderful product, U are saving lots of life.. sabhi se kahunga iske Ek sal me 4 pack jarur piye bahut fayde h iske seriously.
Shri Krishna (13/03/2020) - The best result...And Now useful for coronavirus too...
5. Elements Wellness' PRIVY WASH
एलिमेंट्स वेलनेस प्रिवी वॉश क्या है?
एलिमेंट्स वेलनेस प्रिवी वॉश एक विशेषज्ञ उत्पाद है जिसे विभिन्न उम्र की महिलाओं को अपने अंतरंग क्षेत्रों की स्वच्छता बनाए रखने में मदद करने के लिए विकसित किया गया है।
यह एक ऐसा उत्पाद है जो धोने जैसा है और इसे पानी के साथ प्रयोग करना पड़ता है
यह Paraben मुक्त है और उपयोग करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
1. यह उत्पाद महिलाओं को क्या लाभ प्रदान करता है?
एलिमेंट्स वेलनेस प्रिवी वॉश महिलाओं को उनके अंतरंग क्षेत्र में बहुत उपयोगी लाभ प्रदान करता है
ए) जलन, खुजली, सूखापन और जलन से सुरक्षा
बी) इसका प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग फैक्टर एक ताज़ा सफाई अनुभव के अलावा मॉइस्चराइजिंग प्रदान करता है
ग) "उन दिनों" के दौरान उपयोग किए जाने के लिए विशेष रूप से फायदेमंद
d) "बैक्टीरियल वेजिनोसिस" नामक संक्रमण को रोकने में मदद कर सकता है
2. इस उत्पाद की विशेष विशेषताएं क्या हैं?
महिलाओं के अंतरंग अंग बेहद संवेदनशील होते हैं और इनका एक विशेष पीएच होता है। साबुन और बाथ जैल पीएच में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, जिससे उस हिस्से में बैक्टीरिया की वृद्धि हो सकती है।
ईडब्ल्यू प्रिवी वॉश में मौजूद तत्व पीएच को 3.5 से 4.5 के वांछित स्तर तक बहाल करने में मदद करते हैं और यह महिला के अंतरंग स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
3. इस उत्पाद में क्या शामिल है?
ए) ईडब्ल्यू प्रिवी वॉश में पॉलीग्लुकोसाइड्स, फॉस्फोलिपिड्स, मिल्क एक्टिव्स और मल्टी-मिनरल कॉम्प्लेक्स जैसे प्रकृति-व्युत्पन्न अल्ट्रा-माइल्ड क्लींजर होते हैं।
b) यह PARABEN - मुफ़्त है, जो मानव शरीर के संवेदनशील क्षेत्रों के लिए एक अत्यधिक वांछनीय विशेषता है
सी) इसमें संभावित हानिकारक पदार्थ (अंतरंग क्षेत्र के लिए) जैसे डाइऑक्साइन और सल्फेट्स और लॉरिल एथिल सल्फेट्स शामिल नहीं हैं
4. इस उत्पाद का उपयोग किसे करना चाहिए?
ईडब्ल्यू प्रिवी वॉश बड़ी हो चुकी लड़कियों और उन सभी महिलाओं के लिए एक जरूरी उत्पाद है जो अपनी अंतरंग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहती हैं।
यह एक बहुउद्देश्यीय सभी मौसम उत्पाद है
5. इस उत्पाद का उपयोग कब करें?
एलिमेंट्स वेलनेस प्रिवी वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए
ए) मासिक धर्म के समय
बी) गर्भावस्था के दौरान
सी) डिलीवरी के बाद
घ) शारीरिक संपर्क से पहले और बाद में
ई) सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने के बाद, विशेष रूप से बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों में
Elements Wellness व ON&ON के उत्पाद कहाँ से खरीदें?
Elements Wellness व ON&ON के उत्पाद दो जगह से खरीदे जा सकते हैं -Mi Lifestyle Marketing Global PVT. LTD. कंपनी की अधिकृत वेबसाइट www.indiashoppe.com पर या कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर से।
अथवा
हमसे सम्पर्क करें। उत्पादों की कीमत में छूट के साथ एक्सपर्ट्स से संवाद, एवं आहार, एक्सरसाइज, मैडिटेशन, सावधानियां आदि की लगातार अपडेट मिलेगी।
कृपया अन्य किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से नहीं खरीदें, आपके साथ धोखा हो सकता है।
Plz, contact us for more knowledge and benefits.