रोगों की पहचान हेतु कौन - कौन से लैब टेस्ट करवाए जाते हैं? घर पर आसानी से लैब टेस्ट कैसे करवाएं?
हमें, सामान्यतया, ये पता नहीं होता है कि रोगों की पहचान हेतु कौन - कौन से लैब टेस्ट करवाए जाते हैं?
बिमारियों की पहचान के लिए डॉक्टर्स कई प्रकार के लैब टेस्ट (Lab Test Types To Diagnose Diseases) करवाते हैं। अपने चिकित्सक की सलाहानुसार हम किसी अमुक टेस्ट के लिए विशेष लैब की तलाश करते हैं।
आज के समय में अन्य बिमारियों (जैसे कोरोना) के संक्रमण के डर से लोग भीड़-भाड़ वाली लैब में लाइन लग कर टेस्ट करवाना नहीं चाहते हैं।
Lab Test At Home - अगर आप यह जानना चाहते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए कौनसे लैब टेस्ट करवाएं तथा घर पर आसानी से लैब टेस्ट कैसे करवाएं? How To Get Lab Tests Done Easily At Home? तो यह लेख आपके लिए ही है, कृपया ध्यान से अंत तक पढ़ें।
स्वास्थ्य देखभाल हेतु कौनसी जांचें करवाएं? |
लैब टेस्ट क्यों जरुरी है? (Importance of laboratory test in the diagnosis of disease)
1. रोग निदान (Disease Diagnosis) -
लक्षणों के आधार पर पहचानी गयी किसी बीमारी की पुष्टि करने के लिए लैब टेस्ट करवाना महत्वपूर्ण होता है। कई बार लक्षणों से बीमारी को पहचानना संभव नहीं हो पाता है, तब भी लैब टेस्ट से रोग निदान में काफ़ी मदद मिलती है।
2. विभेदक निदान (Differential Diagnosis) -
कई बिमारियों के लक्षण मिलते जुलते होते हैं, जिस वजह से उनकी लक्षणों के आधार पर पहचान करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन लैब टेस्ट से उनमें अंतर किया जा सकता है, जैसे टाइफाइड, मलेरिया, ब्रुसेल्लोसिस व टी.बी. के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं, इसलिए अलग-अलग टेस्ट करवाकर वास्तविक बीमारी की पहचान की जाती है।
इसके अलावा किसी-किसी एक ही बीमारी या विकार के कई रूप हो सकते हैं (जैसे एनीमिया, पीलिया आदि), इनका निर्धारण लैब टेस्ट से किया जा सकता है।
3. रोग तीव्रता निदान (Disease Severity Diagnosis) -
किसी रोग के चरण या अवस्था व तीव्रता का निर्धारण करने के लिए भी लैब टेस्ट काफ़ी फायदेमंद रहते हैं (जैसे कैंसर, एड्स आदि) ताकि रोग की अवस्था (Stage) व तीव्रता के अनुसार उसका उपचार व नियंत्रण किया जा सके।
4. शीघ्र निदान (Early Diagnosis) -
जैसा कि हम सभी जानते हैं, बीमारियां हमारे शरीर की अक्षमताओं या असंतुलन (चाहे सूक्ष्म से सूक्ष्म ही क्यों ना हो) का परिणाम होती है।
चिकित्साविदों के अनुसार अधिकांश बीमारियां एक दिन में ही नहीं होती हैं, बल्कि लक्षण दिखने से पहले धीरे-धीरे कई महीनों या वर्षों तक विकसित होती रहती हैं (जैसे डायबिटीज, हृदय-रोग आदि)।
अतः किसी बीमारी या विकार के प्रभावी नियंत्रण व उपचार में आसानी के लिए उसका समय रहते शुरुआत में ही पहचाना जाना जरुरी होता है।
5. उपचार प्रभावशीलता निर्धारण (Treatment Effectiveness Determination) -
दिया गया उपचार सही से कार्य कर रहा है या नहीं, इलाज बदलने की जरूरत है या नही, दवाएं कम करनी है या बढ़ानी है आदि निर्धारित करने के लिए लैब टेस्ट काफ़ी महत्वपूर्ण होते हैं।
A Limited Period Offer
रोगों की पहचान हेतु कौन - कौन से लैब टेस्ट करवाए जाते हैं? (Types of Lab Test for Diseases Diagnosis)
What are the different types of lab tests? or What are the types of blood tests?
यहाँ पर कुछ ऐसे महत्वपूर्ण विकार या बीमारियों की संक्षिप्त जानकारी दी गयी हैं, जिनके लैब टेस्ट करवा कर समय पर नियंत्रण व उपचार किया जा सकता है -
1. रक्ताल्पता / खून की कमी (एनीमिया Anemia)
लाल रक्त कोशिकाएं हीमोग्लोबिन के माध्यम से शरीर की कोशिकाओं को प्राण-वायु ऑक्सीजन पहुंचाती है। एनीमिया नामक विकार में कोशिकाओं को रक्त से पर्याप्त मात्रा ऑक्सीजन नहीं मिलती है।
एनीमिया का मुख्य कारण रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) या हीमोग्लोबिन की कमी होना है।
लगातार रक्तस्राव, आयरन की कमी, गुर्दे की बीमारियां, पेट के अल्सर, गर्भावस्था, खराब पोषण, आनुवंशिकता आदि की वजह से RBC का कम उत्पादन या RBC का अत्यधिक विनाश रक्ताल्पता या खून की कमी के लिए जिम्मेदार होता है।
थकान, सुस्ती, आलस्य, खराब मानसिक स्थिति, सिरदर्द, खराब एकाग्रता, अस्वस्थता और अधिक पसीना आना एनीमिया से जुड़े कुछ लक्षण हैं। गंभीर एनीमिया जीवन के लिए खतरा हो सकता है।
एनीमिया के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट (Lab tests for anemia) निम्न हैं -
(i). Iron - कोशिकाओं के विभिन्न कार्यों, वृद्धि एवं विकास के लिए आयरन बहुत आवश्यक होता है। आयरन की कमी से एनीमिया, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, कमजोरी और सीने में दर्द होता है, जबकि आयरन की अधिकता से शरीर में अंग क्षति और विषाक्तता हो सकती है।
Iron टेस्ट करवाने से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ii). Total Iron Binding Capacity (TIBC) - ट्रांसफरिन एक ग्लाइकोप्रोटीन है जो पूरे शरीर में आयरन का परिवहन करता है। इस टेस्ट में ट्रांसफरिन से आयरन जुड़ने की क्षमता का आकलन कर शरीर में आयरन की स्थिति को जांचा जाता है।
मात्र 225 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(iii). Percent Transferrin Saturation.
(iv). Ferritin - फेरिटिन आयरन-युक्त एक प्रमुख प्रोटीन है जो शरीर में आयरन का भंडार होती है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 520 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(v). Folate - फोलेट (विटामिन बी 9) व विटामिन बी 12 की कमी से कुपोषण, एनीमिया, भ्रूण के सामान्य विकास व गर्भवती महिलाओं में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकती है।
Folate टेस्ट करवाने से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 750 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vi). Iron Deficiency Profile - इस प्रोफाइल में 3 टेस्ट (Iron, Total Iron Binding Capacity -TIBC व Percent Transferrin Saturation) शामिल हैं।
इस प्रोफाइल से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vii). Basic Anemia Profile - 59 टेस्ट [Iron Deficiency - 4 (Iron, TIBC, Percent Transferrin Saturation व Ferritin), Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 2 (Average Blood Glucose, HbA1c), Kidney - 5 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, विटामिन - 2 (Folate व विटामिन B12), थाइरॉइड - 3 टेस्ट]
इस प्रोफाइल से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 2000 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(viii). Advanced Anemia Profile - 92 टेस्ट [Iron Deficiency - 4 (Iron, TIBC, Percent Transferrin Saturation व Ferritin), Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 2 (Average Blood Glucose, HbA1c), Kidney - 5 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, विटामिन - 3 (Folate, विटामिन B12 व 25-OH Vitamin-D Total), थाइरॉइड - 3 टेस्ट, इलेक्ट्रोलाइट - 4 टेस्ट, टॉक्सिक एलिमेंट्स - 22 टेस्ट, थैलेसीमिया - 5 टेस्ट एवं कार्डियक रिस्क मार्कर - 1 (LDH) टेस्ट]
इस प्रोफाइल से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 3000 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
2. ऑटोइम्यून विकार (Auto-Immune Disorders)
एक स्वस्थ मानव शरीर में रोगजनकों या सूक्ष्म जीवों लड़ने के लिए एक शक्तिशाली प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) होती है। दुर्भाग्य से, कभी-कभी, प्रतिरक्षा प्रणाली अपनी (Self) कोशिकाओं को विदेशी (Foreign) समझ कर उन पर ही हमला कर देती है।
इस प्रकार इन गलत निर्देशित प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं की वजह से मेजबान एंटीजन के खिलाफ ऑटोएंटीबॉडी बनने को ऑटोइम्यूनिटी कहा जाता है।
ऑटोइम्यून बीमारियों का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं है, हालाँकि जीवनशैली, पर्यावरणीय या आनुवंशिक कारक जिम्मेदार हो सकते हैं।
अधिकांश ऑटोइम्यून विकारों (जैसे टाइप 1 मधुमेह, लुपुस या SLE) का आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में कोई पुख्ता उपचार नहीं है, लेकिन आयुर्वेद से इनका नियंत्रण किया जा सकता है।
ऑटोइम्यून विकारों के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट निम्न हैं -
(i). Complement 3 (C3) - सूक्ष्म रोगाणुओं को नष्ट करने में C3 नामक प्लाज्मा प्रोटीन महत्वपूर्ण कार्य करती है। C3 की कमी से लुपुस या SLE, बैक्टीरिया का बार-बार संक्रमण, गुर्दों की समस्याएँ आदि हो सकते हैं।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ii). Human Leukocyte Antigen (HLA-B27) - HLA-B27 की शरीर में उपस्थिति से ऑटोइम्यून विकार जैसे गठिया (जोड़ों में पुराना दर्द, जकड़न व सूजन) आदि हो सकते हैं।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 1100 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(iii). Anti Microsomal Antibody (AMA) - ऑटोइम्यून विकार जैसे हाशिमोटो या ग्रेव रोग से थाइरॉइड की क्षति की जाँच के लिए यह टेस्ट किया जाता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 900 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
ऑटोइम्यून विकारों की जाँच हेतु कुछ अन्य टेस्ट इस प्रकार हैं -
- Anti Sperm Antibody
- P-ANCA (C-ANCA) - Rs 750
- ANA (Anti-Nuclear Antibody) titer (RIANA)
- Anti-ds DNA
- ANA screening (SIANA)
3. कैंसर
शरीर में स्वायत्त रूप से अनियंत्रित कोशिका विभाजन की वजह से गांठ या ट्यूमर बनने को 'कैंसर' कहा जाता है।
कैंसर या ट्यूमर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं - Benign (सौम्य / शांत) व Malignant (घातक)।
बिनाइन ट्यूमर की वृद्धि सीमित होती है, वे फैलते नहीं हैं तथा अधिक नुकसान नहीं पहुंचाते।
Malignant ट्यूमर की वृद्धि असीमित व अनियंत्रित होती है, वे शरीर के अन्य भागों में फैलते हैं (Metastasis), इनसे शरीर के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, तथा ये शरीर के लिए घातक होते हैं।
धूम्रपान, शराब का सेवन, पारिवारिक इतिहास, एचआईवी संक्रमण, हानिकारक विकिरण, एस्बेस्टस फाइबर, खतरनाक केमिकल आदि से किसी भी जीव में कैंसर हो सकता है।
अलग-अलग अंगों के कैंसर की बनावट या संरचना, तीव्रता या अवस्था (Stage) व लक्षण भिन्न होते हैं, इनकी संरचना व अवस्था का निर्धारण लैब टेस्ट से किया जाता है।
कैंसर के लक्षण व उपचार इसके प्रकार एवं स्टेज पर निर्भर करते हैं। जितनी जल्दी कैंसर का निदान किया जाएगा, उसके नियंत्रण की दर उतनी ही बेहतर होगी। आयुर्वेद भी कैंसर के उपचार में सहायक है।
प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम-से-कम एक बार कैंसर की जाँच अवश्य करवानी चाहिए ताकि समय रहते नियंत्रण किया जा सके।
आज, कैंसर का कई तरह से पता लगाया जा सकता है जैसे शारीरिक परीक्षण, स्क्रीनिंग टेस्ट, मेडिकल इमेजिंग, न्यूक्लियर मेडिसिन स्कैन आदि।
कैंसर के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट (Lab tests for cancer) निम्न हैं -
(i). Alpha Feto Protein (AFP - For Liver Cancers) - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ii). Carcino-Embryonic Antigen (CEA - For Thyroid, Lungs, Large Intestine Cancers) - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(iii). CA-125 (For Ovary Cancers, स्तन, जठरांत्र व किडनी के कैंसर) - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 700 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(iv). CA 15.3 (For Breast Cancers, colorectal cancer, lung cancer, cirrhosis, Hepatitis, and Benign Breast Disease) - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 700 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(v). CA 19.9 (For Pancreatic Cancers) - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 700 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vi). Beta Human Chorionic Gonadotropin (Beta HCG) - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vii). Prostate-Specific Antigen (PSA) - मात्र 400 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(viii). Free PSA - भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 700 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ix). Percent Free PSA
(x). Tumor Panel (Female) - 6 टेस्ट - AFP, CEA, CA-125, CA-15.3, CA-19.9, व Beta HCG इसमें शामिल हैं। भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 2600 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xi). Tumor Panel (Male) - 7 टेस्ट - PSA, Free PSA, Percent Free PSA, AFP, CEA, CA-19.9, व Beta HCG इसमें शामिल हैं। भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 2600 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
4. हृदय संबंधी विकार
दुनिया भर में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक हृदय संबंधी विकार बन गए हैं। आज किसी भी आयु वर्ग के व्यक्तियों में हृदय रोग हो सकता है।
हृदय या रक्त वाहिकाओं के निम्न विकार हो सकते हैं - एथेरोस्क्लेरोसिस, थ्रोम्बोसिस, दिल का दौरा या स्ट्रोक (Heart Attack), हृदय की विफलता (Heart Failure), अतालता (Arrhythmia), उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर, हृदय वाल्व की समस्याएं आदि।
गतिहीन जीवनशैली, धूम्रपान, शराब, पारिवारिक इतिहास, मोटापा, मधुमेह आदि हृदय संबंधी विकारों के कुछ कारण हो सकते हैं।
चिकित्सा विज्ञान में प्रगति के साथ, आज अधिकांश हृदय रोगों का पता लगाना एवं उनका इलाज करना आसान हो गया है। पिछले कुछ वर्षों में हृदय रोगों के कारण मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। आयुर्वेद भी हृदय रोगों के नियंत्रण में सहायक है।
हृदय संबंधी विकारों के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट (Lab tests for Heart Disorders) निम्न हैं -
(i). Total Cholesterol - कीमत - Rs. 200
(ii). LDL (Low-density Lipoprotein) Cholesterol (Direct) - कीमत - Rs. 200
(iii). HDL (High-density Lipoprotein) Cholesterol (Direct) - कीमत - Rs. 200
(iv). Triglycerides - कीमत - Rs. 200
(v). C-Reactive Protein (CRP) - कीमत - Rs. 400
(vi). High-Sensitivity C-Reactive Protein (HS-CRP) - कीमत - Rs. 400
(vii). Homocysteine - एक अमीनो एसिड, जिसकी अधिकता से रक्त में थक्का बनना, एथेरोस्क्लेरोसिस, दिल का दौरा, स्ट्रोक, होमोसिस्टीनुरिया आदि समस्यायें हो सकती हैं।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 900 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(viii). Cardiac Risk Markers - हृदय की कार्यप्रणाली की जाँच के साथ-साथ यह प्रोफाइल हृदय रोग के पारिवारिक इतिहास या कम उम्र में हृदय रोग के इतिहास वाले लोगों के लिए बहुत मददगार है। हृदय विकार का शीघ्र निदान उसके प्रभावी नियंत्रण में मददगार हो सकता है।
इसमें 5 टेस्ट - Lipoprotein (A) [LP(A)], Apolipoprotein - A1 (APO-A1), Apolipoprotein - B (APO-B), APO B / APO A1 RATIO (APO B/A1), व High-Sensitivity C-Reactive Protein (HS-CRP) शामिल किये गये हैं।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 1000 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ix). Lipid Profile - इसमें 8 टेस्ट Total Cholesterol, HDL Cholesterol (Direct), LDL Cholesterol (Direct), LDL / HDL Ratio, Non- HDL Cholesterol, TC / HDL Ratio, Triglycerides एवं VLDL Cholesterol शामिल किये गए हैं।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(x). Basic Cardiac Profile - 62 टेस्ट [ Iron Deficiency - 3 टेस्ट, Liver - 11, Complete Hemogram - 24, डायबिटीज -2, Cardiac Risk Markers - 5 + Homocysteine, Kidney - 5, Lipid Profile - 8, व Thyroid - 3 टेस्ट]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 2400 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xi). Advanced Cardiac Profile - 64 टेस्ट [Iron Deficiency - 3 टेस्ट, Liver - 11, Complete Hemogram - 24, डायबिटीज -2, Cardiac Risk Markers - 5 + Homocysteine, Kidney - 5, Lipid Profile - 8, Thyroid - 3, व विटामिन - 2 (Vit. B-12, व 25-OH Vit-D Total) टेस्ट]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 3000 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xii). Lactate Dehydrogenase (LDH) - कीमत - Rs. 330
5. मधुमेह (Diabetes)
मधुमेह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि एक विकार है, जिसमें इंसुलिन का या तो उत्पादन नहीं होता है या ठीक से उपयोग नहीं हो पाता है, फलस्वरूप रक्त में ग्लूकोज की मात्रा अधिक हो जाती है।
मधुमेह के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट (Lab tests for diabetes) निम्न हैं -
(i). Blood Glucose Fasting - खाली पेट या फास्टिंग के समय रक्त शर्करा का स्तर नापना। कीमत - Rs. 80
(ii). Blood Glucose PP (Post-Prandial) - भोजन के 2 घंटे बाद रक्त शर्करा का स्तर नापना। कीमत - Rs. 80
(iii). Blood Glucose Random - किसी भी समय रक्त शर्करा का स्तर नापना। कीमत - Rs. 80
(iv). HbA1c - मधुमेह की पहचान व पिछले तीन महीनों में रक्त शर्करा नियंत्रण समझना। कीमत - Rs. 300
(v). Insulin-Fasting - यह टेस्ट प्रीडायबिटीज, मधुमेह टाइप 1 व टाइप 2, हाइपोग्लाइसीमिया, इंसुलिन प्रतिरोध, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS), हृदय रोग, चयापचय सिंड्रोम आदि के डायग्नोसिस के लिए किया जाता है। भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vi). Insulin - PP - अग्न्याशय द्वारा पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन हो रहा है या नहीं यह जानने के लिए भोजन के दो घंटे बाद रक्त में इंसुलिन के स्तर को मापा जाता है। कीमत - Rs. 400
(vii). Basic Diabetic Profile - 63 टेस्ट [Iron - 3, Liver - 11, Complete Hemogram - 24, Kidney - 7, Lipid - 8, Thyroid - 3, Electrolyte - 2 (Chloride व sodium), Diabetes - 5 (Average Blood Glucose ABG, Blood Ketone (D3HB), Fructosamine, HbA1c, व Urinary Microalbumin)]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 1150 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(viii). Advanced Diabetic Profile - 99 टेस्ट [Iron - 3, Liver - 11, Complete Hemogram - 24, Kidney - 7, Lipid - 8, Thyroid - 3, Electrolyte - 2 (Chloride व sodium), Diabetes - 7 (Average Blood Glucose ABG, Blood Ketone (D3HB), Fructosamine, HbA1c, Urinary Microalbumin, C-Peptide, व Insulin-Fasting), Pancreatic - 2 (Amylase, Lipase), Cardiac Risk Markers - 7, Toxic Elements - 22, तथा Vitamin - 3 टेस्ट]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 3000 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
6. बांझपन (Infertility)
गर्भ धारण करने में जैविक अक्षमता को बांझपन कहते हैं।
हार्मोनल असंतुलन, गोनोरिया या क्लैमाइडिया जैसी बीमारियां, कुछ दवाएं, मधुमेह या थायरॉयड जैसे विकार, तंबाकू, मारिजुआना, शराब, मानसिक स्थिति एवं कई अन्य कारण (पुरुष व महिला दोनों में) बांझपन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
बांझपन के लक्षण सभी व्यक्तियों में समान नहीं होते हैं, कुछ का आसानी से निदान व उपचार किया जा सकता है।
हार्मोनल असंतुलन बांझपन का सबसे बड़ा कारण है, इसका पता रक्त व मूत्र परीक्षण से लगाया जा सकता है, तथा एलोपैथिक या आयुर्वेदिक दवाओं, ओव्यूलेशन इंडक्शन, इन विट्रो फर्टिलाइजेशन आदि तकनीकों से इलाज किया जा सकता है।
बांझपन के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट (Lab tests for infertility) निम्न हैं -
(i). Estradiol / Oestrogen (E2) - महिलाओं में प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म चक्र, प्रजनन क्षमता आदि की हेतु। बढा हुए स्तर गर्भावस्था, गाइनेकोमास्टिया या डिम्बग्रंथि ट्यूमर का संकेत दे सकता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 550 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ii). Progesterone - कीमत - Rs. 500
(iii). 17-OH प्रोजेस्टेरोन (17 OHP) - जन्मजात अधिवृक्क हाइपरप्लासिया (CAH) वाले शिशुओं की जांच के लिए एक उपयोगी परीक्षण है। इसका उपयोग पुरुष बांझपन, पेरिपुबर्टल विरलाइज़ेशन वाली लड़कियों और समय से पहले एड्रेनार्चे या अस्पष्ट जननांग वाले बच्चों की जांच के लिए भी किया जाता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 700 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(iv). Testosterone - कीमत - Rs. 390
(v). Luteinising hormone (LH) - पुरुषों व महिलाओं में बांझपन, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, मासिक धर्म की समस्याओं, वृषण शोथ आदि की जाँच के लिए। कीमत - Rs. 390
(vi). Anti Mullerian Hormone (AMH) - पुरुषों में वृषण वृद्धि व महिलाओं में ओवरी, प्रजनन क्षमता की जाँच हेतु।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 1500 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vii). Follicle Stimulating Hormone (FSH) - यह हार्मोन महिलाओं में मासिक धर्म चक्र, ओव्यूलेशन नियंत्रण, पुरुषों में वृषण वृद्धि हेतु आवश्यक है। कीमत - Rs. 390
(viii). Free Testosterone - यह टेस्ट अंडाशय, वृषण, अधिवृक्क और पिट्यूटरी ग्रंथियों को होने वाली क्षति या बीमारियों की जांच, पुरुषों में हाइपोगोनाडिज्म, महिलाओं में हाइपरएंड्रोजेनिक अवस्था, बांझपन और पीसीओडी की जाँच के लिए किया जाता है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 700 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ix). Prolactin (PRL) - यह महिलाओं में दूध उत्पादन का कार्य करता है। इसका असामान्य स्तर मासिक धर्म की समस्याएं, पिट्यूटरी ट्यूमर, प्रजनन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है। कीमत - Rs. 380
(x). Basic Infertility Profile - 7 टेस्ट [Infertility - 4 (AMH, FSH, LH, PRL), Thyroid - 3 (T3, T4, TSH)]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 1600 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xi). Advanced Infertility Profile - 21 टेस्ट [Infertility - 4 (AMH, FSH, LH, PRL), Thyroid - 3 (T3, T4, TSH), Steroid - 10, Vitamin - 3 (Vit D Total, Vit D2, Vit D3), Aldosterone - 1 (For Hypertension)]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 3000 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xii). Steroid Profile - यह प्रोफाइल पुरुषों व महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर की पूर्ण जाँच, प्रजनन समस्याओं जैसे आनुवंशिक रोग, गर्भपात की संभावना, एक्टोपिक गर्भावस्था, पुरुषों में हाइपोगोनाडिज्म, हार्मोनल कारणों से बांझपन का पता लगाने के लिए किया जाता है।
14 टेस्ट (Vitamin - 3 (Vit D Total, Vit D2, Vit D3), Aldosterone - 1 (For Hypertension), Steroid - 10 (Estradiol, Progesterone, 17-Hydroxyprogesterone, Testosterone, Cortisol, Deoxycortisol, Androstenedione, Corticosterone, Dehydroepiandrosterone, DHEA - Sulphate (DHEAS)]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 2200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xiii). PCOD Profile - 33 टेस्ट [Infertility - 4 (DHEA - Sulphate (DHEAS), FSH, LH, PRL), Diabetes - 3 (Average Blood Glucose ABG, HbA1c, व Insulin-Fasting), Hormone - 1 (Testosterone), Thyroid - 1 (TSH), Complete Hemogram - 24]
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 2200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
7. संक्रामक रोग
सूक्ष्मजीवों के संक्रमण से होने वाले संक्रामक रोग सदियों से प्राणियों में मौत व अन्य तकलीफों का कारण रहे हैं व आज भी व्याप्त हैं।
हेपेटाइटिस, एचआईवी, डेंगू, रूबेला, लेप्टोस्पायरोसिस, रेबीज, प्लेग, कोरोना, बर्ड-फ्लू आदि संक्रामक रोग मनुष्य से मनुष्य में, कीड़ों या जानवरों के काटने से, दूषित भोजन या पानी या कई अन्य तरीकों से फ़ैल सकते हैं, जिनके लक्षण अलग - अलग होते हैं।
घनी आबादी, अस्वच्छता, अज्ञानता, समय पर निदान का अभाव आदि वजहों से समस्या और गंभीर हो जाती है।
संक्रामक रोगों के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट निम्न हैं -
(i). Fever Profile - 28 टेस्ट [Complete Hemogram - 24, Fever - 4 (Plasmodium falciparum, Plasmodium vivax, Typhoid IgG, Typhoid IgM)], कीमत - Rs. 700
(ii). Infection Check-up Profile - संक्रमण चेकअप प्रोफाइल संयोजन वायरल या जीवाणु संक्रमण की पहचान करता है। यह प्रोफ़ाइल बुखार, ठंड लगना या पसीना, उल्टी, Nasal Congestion, गले में खराश, दस्त, दर्द, असामान्य योनि स्राव, पेशाब में वृद्धि, खराश या सूजन जैसे संक्रमण के लक्षणों वाले व्यक्तियों के लिए है।
सस्ती कीमत (Rs. 2500) पर इंफेक्शन चेकअप प्रोफाइल बुक करें, होम कलेक्शन सेवाएं प्राप्त करें।
32 टेस्ट [Complete Hemogram - 24, Coagulation - 1 (D-Dimer), Iron deficiency - 1 (Ferritin), Cardiac Risk Markers - 2 (HS-CRP, LDH), Infection - 2 (Interleukin -6, Procalcitonin), व Liver - 2 (SGOT, SGPT)]
(iii). Torch All Eight - गर्भवती महिलाओं में वायरल व परजीवी संक्रमण का पता लगाने के लिए 8 टेस्ट का एक पैनल है। गर्भावस्था के दौरान मां से प्लेसेंटा के माध्यम से भ्रूण में संक्रमण पारित होने की संभावना अधिक होती है। प्रारंभिक पहचान और उपचार बच्चे में हृदय दोष, मानसिक मंदता और Movement Disorders जैसी विभिन्न जटिलताओं को रोक सकता है। panel HSV II संक्रमण की भी पहचान करता है, जो जन्मजात बीमारियों का कारण बनता है।
8 टेस्ट [Cytomegalo Virus (CMV) - IgG, Cytomegalo Virus (CMV) - IgM, Rubella - IgG, Rubella - IgM, Toxo Gondii - IgG, Toxo Gondii - IgM, Herpes Simplex Virus (HSV) - IgG, Herpes Simplex Virus (HSV) - IgM],
कीमत - Rs. 1700
(iv). Antistreptolysin O (ASO) - यह टेस्ट स्ट्रेप्टोलिसिन ओ (समूह ए स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया द्वारा उत्पादित एंजाइम) के खिलाफ रक्त में एंटीबॉडी की जाँच करता है। कीमत - Rs. 500
संक्रामक रोगों की जाँच हेतु कुछ अन्य टेस्ट इस प्रकार हैं -
- Dengue IgM
- TORCH 10 [Herpes simplex virus II - IgM (जन्मजात बीमारियों का कारण)]।
- Leptospira IgM
- Hepatitis B Envelop Antigen
- Covid - 19 (1 Test - Covid-19 RT-PCR) कीमत - Rs. 400
- Covid Antibody GT - 2 Tests [Covid Antibody - IgG (C.L.I.A), Covid Antibody Total (ELISA)] कीमत - Rs. 700
- COVID Antibody IgM ELISA - 1 टेस्ट (CAME), कीमत - Rs. 300
- COVID antibody IgG ELISA, कीमत - Rs. 350
- COVID Infection Monitoring - 5 टेस्ट (WELLNESS [4 tests - CRP, DIMER, ITRL6, LDH], IRON DEFICIENCY [1 -FERRITIN]), कीमत - Rs. 1699
- COVID Infection Monitoring Advanced - 34 टेस्ट [WELLNESS -7 (CRP, DIMER, ITRL6, LDH, GGT, SGOT, SGPT), IRON DEFICIENCY - 1 (FERRITIN), Hemogram - 24, Renal - 1 (Creatinine Serum), Other - 1 (ESR)], कीमत - Rs. 1999
- Post-COVID Care - 34 टेस्ट (COVID Antibody IgG -C.L.I.A., WELLNESS [4 tests - CRP, GGT, SGOT, SGPT], Hemogram - 24 tests, Renal [1 - Creatinine Serum], T3, T4, TSH, Diabetes [1 test - Random Blood Sugar]), कीमत - Rs. 999
- Post-COVID Care Advanced - 41 टेस्ट (COVID Antibody IgG -C.L.I.A., WELLNESS [4 tests - CRP, GGT, SGOT, SGPT], Hemogram - 24 tests, Renal [5 - Creatinine Serum, BUN, BUN/Cr. Serum Ratio, Calcium, Uric Acid], T3, T4, TSH, Diabetes [1 test - HbA1C], Other [1 - ESR], Vitamin [2 tests - VitaminB12, 25-OH Vitamin D-Total]), कीमत - Rs. 1699
8. थायराइड
गले में स्थित थायराइड ग्रंथि से रक्त में स्रावित होने वाले हॉर्मोन ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) व थायरोक्सिन (T4) शरीर को शारीरिक व मानसिक रूप से सक्रिय रखने, शरीर के तापमान, ऊर्जा के स्तर, व द्रव संतुलन को बनाए रखने, एवं हृदय गति को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं।
इन दोनों हॉर्मोन के उत्पादन का नियंत्रण एक दूसरी ग्रंथि पिट्यूटरी-ग्रंथि द्वारा स्रावित थायराइड उत्तेजक हार्मोन (TSH) द्वारा किया जाता है।
पारिवारिक इतिहास, असामान्य मासिक धर्म, उच्च कोलेस्ट्रॉल, थकान, 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में थायराइड की समस्या होने की संभावना अधिक होती है।
थायरॉयड ग्रंथि के ठीक से काम नहीं करने पर मोटापा, अवसाद, चिंता, बालों का झड़ना, हृदय रोग, यौन रोग, बांझपन जैसे विकार उत्पन्न हो सकते हैं।
कभी-कभी लक्षण हल्के हो सकते हैं या दिखाई नहीं देते जिससे कई रोगी लंबे समय तक बिना निदान व अनुपचारित रहते हैं।
थायराइड सम्बन्धित किसी समस्या का समय रहते निदान हो जाये तो उसका उपचार व नियंत्रण आसान हो जाता है।
थायराइड सम्बन्धित किसी समस्या के निदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट (Lab tests for Thyroid) निम्न हैं -
(i). थायराइड फ़ंक्शन टेस्ट - 3 टेस्ट (T3, T4, TSH) कीमत - Rs. 300
(ii). Total Triiodothyronine (T3) - कीमत - Rs. 200
(iii). Total Thyroxine (T4) - कीमत - Rs. 200
(iv). TSH - कीमत - Rs. 200
(vi). Free Thyroxine (FT4) - कीमत - Rs. 250
(vii). TSH Ultra-sensitive - कीमत - Rs. 200
(viii). TSH Receptor Antibodies - कीमत - Rs. 1200
(ix). ATG (Anti Thyroglobulin Antibody) - ATG स्वप्रतिपिंड (autoantibody) होते हैं जो थायरॉयड ग्रंथि की चोट या सूजन के बाद उत्पन्न होते हैं। रक्त में एंटीथायरोग्लोबुलिन एंटीबॉडी का ऊंचा स्तर कई थायरॉयड विकारों का संकेत देता है। कीमत - Rs. 650
9. एलिमेंटल प्रोफ़ाइल टेस्ट
शरीर में पोषक व विषाक्त तत्वों की उपस्थिति व मात्रा का पता लगाने के लिए एलिमेंटल प्रोफ़ाइल टेस्ट किये जाते हैं।
A. विषाक्त तत्व
निम्न विषाक्त तत्वों की उपस्थिति व मात्रा की जाँच की जाती है -
- Aluminum
- Arsenic
- Barium
- Cadmium
- Caesium
- Mercury
- Lead
- Tin
- Bismuth
- Beryllium
- Antimony
- Strontium
- Thallium
- Uranium
B. पोषक तत्व
पोषक तत्व शरीर के लिए आवश्यक होते हैं लेकिन अधिक मात्रा में होने पर ये भी विषाक्त हो सकते हैं, अतः निम्न पोषक तत्वों की मात्रा की जाँच की जाती है -
- Cobalt
- Chromium
- Molybdenum
- Silver
- Vanadium
- Selenium
- Nickel
- Manganese
10. किडनी फंक्शन टेस्ट
गुर्दों के कार्य - A WET BED
- Acid-base balance
- Water balance
- Electrolyte balance
- Toxin removal
- Blood Pressure control
- Erythropoietin
- D (Vit - D) metabolism
स्वस्थ गुर्दे लगभग 180 लीटर प्लाज्मा (125 मिली/मिनट) प्रतिदिन फ़िल्टर करते हैं, जिससे कि अपशिष्ट पदार्थों युक्त लगभग 1.5 लीटर मूत्र बनता है।
किडनी की अपशिष्ट पदार्थों को सही रूप से शरीर से बाहर निकालने की क्षमता व कई बिमारियों से किडनी के सम्बन्ध जानने के लिए किडनी फंक्शन टेस्ट किये जाते हैं।
किडनी की समस्याओं से ग्रसित लोगों में उबाक (Nausea), उल्टी (Vomiting), खुजलाहट (Itching), पेट दर्द, पैरों की सुजन आदि लक्षण दिखाई देते हैं।
किडनी स्वास्थ्य जांचने के लिए रक्त में मिनरल, इलेक्ट्रॉलाइट, प्रोटीन व शूगर की मात्रा की जांचे की जाती है।
Lab tests for Kidney health care are -
(i). Blood Urea Nitrogen (BUN) - यकृत (लीवर) में प्रोटीन के विघटन से यूरिया बनती है, जिसे गुर्दे मूत्र के साथ बाहर निकालते हैं, अगर रक्त में यूरिया की नाइट्रोजन एक निश्चित मात्रा से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि या तो लीवर में किसी खराबी से ज्यादा यूरिया बन रही है या फिर किडनी की खराबी से इसका उत्सर्जन कम हो रहा है।
BUN टेस्ट करवाने से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ii). Serum Creatinine - मांसपेशियों में चयापचय की क्रिया से क्रिएटिनिन का उत्पादन होता है, जिसे गुर्दे मूत्र के साथ बाहर निकालते हैं, अगर रक्त में क्रिएटिनिन एक निश्चित मात्रा से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि किडनी की खराबी से इसका उत्सर्जन कम हो रहा है।
सीरम क्रिएटिनिन टेस्ट करवाने से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(iii). BUN / Serum Creatinine Ratio
(iv). Uric Acid - यूरिक एसिड प्यूरीन चयापचय का एक उप उत्पाद है जिसे गुर्दे फ़िल्टर करके मूत्र के साथ निष्कासित करते हैं। गुर्दों की कार्यप्रणाली में किसी खराबी के कारण यूरिक एसिड रक्त, मांसपेशियों व जोड़ों (Joints) में इकट्ठा होता जाता है तथा गाउट नामक विकार हो जाता है।
लगभग 20% मामलों में पहली बार यूरिक एसिड की मात्रा अधिक पाई जा सकती है (Hyperuricemia), अगर पहले टेस्ट में 8 mg/dl से अधिक यूरिक एसिड हो तो एक सप्ताह बाद फिर से टेस्ट करें, फिर भी 8 mg/dl से अधिक हो तो 6 महीने बाद एक बार और टेस्ट करें, अब अगर यूरिक एसिड अधिक पाया जाता है तो ही एंटी-युरेट थेरेपी शुरू करें।
Hyperuricemia की स्थिति हाइपरटेंशन, CKD, CVD, इन्सुलिन रेजिस्टेंस, मेटाबोलिक सिंड्रोम, एक्यूट नेफ्रोपेथी (ट्यूमर) आदि कारणों से हो सकती है।
यूरिक एसिड टेस्ट करवाने से पहले 12 घंटे का उपवास (Fasting) करना जरुरी होता है।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(v). Calcium - रक्त में कैल्शियम का स्तर कम होने से मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, असामान्य हृदय-ताल (Arrhythmia) आदि हो सकते हैं, जबकि इसका स्तर उच्च होने से गुर्दे की पथरी बन सकती है।
इसके अलावा कैल्शियम के स्तर में उतार-चढ़ाव से हड्डियों का स्वास्थ्य, मांसपेशियों का संकुचन, रक्त-थक्का, एंजाइम गतिविधि, तंत्रिका संचरण आदि प्रभावित हो सकते हैं।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vi). Chloride - क्लोराइड नामक इलेक्ट्रोलाइट शरीर में तरल पदार्थ व एसिड-बेस बैलेंस को विनियमित करता है। रक्त में क्लोराइड की असामान्य मात्रा निर्जलीकरण, इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, किडनी व हृदय की खराब कार्यप्रणाली का संकेत देती है।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(vii). Potassium - यह मांसपेशियों वा तंत्रिका के सुचारू रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक है।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(viii). Sodium - रक्त में सोडियम की कमी (हाइपोनेट्रेमिया) से भ्रम, सिरदर्द व दौरे की समस्याएं जबकि अधिकता (हाइपरनाट्रेमिया) से उच्च रक्तचाप, हृदय व गुर्दे की समस्याएं हो सकती हैं।
मात्र 200 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(ix). Urinary Microalbumin - सामान्य स्थिति में मूत्र में एल्ब्यूमिन नहीं पाया जाता है। इसलिए, मूत्र में एल्ब्यूमिन की उपस्थिति गुर्दे की अस्वस्थता बताती है।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 600 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(x). KIDPRO Test - गुर्दों के स्वास्थ्य को निर्धारित करने के लिए पांच परीक्षणों (Tests) का यह एक संयोजन (Profile) है - BUN, Serum Creatinine, BUN / Serum Creatinine Ratio, Uric Acid व Calcium का।
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 550 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xi). Advanced Renal Profile - इसमें 9 टेस्ट शामिल हैं - BUN, Serum Creatinine, BUN / Serum Creatinine Ratio, Uric Acid, Calcium, Potassium, Sodium, Chloride व Phosphorus.
भारत के किसी भी शहर में अपने घर पर मात्र 600 रूपये में यह टेस्ट करवाने के लिए व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
(xii). Complete Urine Analysis - इसमें मूत्र के 24 पैरामीटर का टेस्ट किया जाता है, कीमत - मात्र Rs. 300, व्हाट्स एप पर सम्पर्क करें।
11. लीवर की जाँच
लीवर शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। एक अस्वस्थ लीवर के कारण अक्सर थकान, कमजोरी, भूख न लगना आदि समस्याएं होती रहती है।
Lab tests for Liver health are -
(i). SGOT (Aspartate Aminotransferase) - मांसपेशियों, लीवर व ह्रदय की क्षति की जाँच हेतु। कीमत - Rs. 200
(ii). SGPT (Alanine Transaminase) - हेपेटाइटिस, मोनोन्यूक्लिओसिस, सिरोसिस आदि के लिए। कीमत - Rs. 200
(iii). Serum Albumin - पोषण की कमी व लीवर की जाँच हेतु। कीमत - Rs. 200
(iv). Bilirubin (Total) - हीमोग्लोबिन के टूटने पर बिलीरुबिन बनता है। कीमत - Rs. 200
(v). Alkaline Phosphatase - कीमत - Rs. 200
(vi). Hepatitis B Surface Antigen (HBSAG) Rapid Test - कीमत - Rs. 200
(vii). Liver Function Test - लिवर फंक्शन टेस्ट में 11 पैरामीटर होते हैं जो लीवर की उचित कार्यक्षमता का आकलन करने में मदद करते हैं और किसी भी क्षति या संबंधित बीमारियों की उपस्थिति का पता लगाते हैं।
11 टेस्ट (Serum Albumin, Serum Globulin, Serum Albumin / Globulin Ratio, Bilirubin -Total, Bilirubin - Direct, Bilirubin - Indirect, Protein - Total, Gama-Glutamyl Transferase - GGT, SGOT व SGPT)
कीमत - Rs. 600
(viii). Hepatitis B Profile - हेपेटाइटिस बी का संक्रमण लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है और अगर समय पर इलाज न किया जाए तो घातक हो सकता है। पीलिया, थकान, मितली, भूख न लगना, पेट में दर्द और गहरे रंग के मूत्र से पीड़ित लोगों को यह टेस्ट करवाना चाहिए।
यह प्रोफ़ाइल शरीर में हेपेटाइटिस बी वायरस की उपस्थिति, रोग की संक्रामकता (संक्रमण तीव्र या पुराना है या नहीं) की जाँच करता है।
42 टेस्ट [Liver - 10, Complete hemogram - 24, Diabetes - 2, Hepatitis Panel - 5 (Anti Hepatitis B Envelope Antigen - AHBE - Total, Hepatitis B Envelope Antigen -HBEAG, Anti Hepatitis B Core Antigen - AHBC - IgM, Anti Hepatitis B Core Antigen - AHBC - Total, Anti Hepatitis B Surface Antigen - Total), व Hepatitis B Surface Antigen - HBSAG]।
कीमत - Rs. 2500
Hepatitis Panel - हेपेटाइटिस ए, बी, ई एवं सी वायरस की उपस्थिति का आकलन हेतु। यह प्रोफ़ाइल आमतौर पर पेट दर्द, गहरे रंग के मूत्र, पीलिया, उल्टी, वजन घटने, थकान व सामान्य खुजली से पीड़ित लोगों को करवाना चाहिए।
47 टेस्ट [Liver - 11, Complete hemogram - 24, Diabetes - 2, Hepatitis Panel - 9 (Hepatitis B Envelope Antigen -HBEAG, Anti Hepatitis A Virus - ANTI-HAV - IgM, Anti Hepatitis A Virus - HAV Total, Anti Hepatitis B Envelope Antigen - AHBE - Total, Anti Hepatitis B Surface Antigen - Total, Anti Hepatitis B Core Antigen - AHBC - Total, Anti Hepatitis B Core Antigen - AHBC - IgM, Anti Hepatitis C Virus - ANTI-HCV - Total, Anti Hepatitis E Virus - ANTI-HEV - IgM), व Hepatitis B Surface Antigen - HBSAG]
कीमत - Rs. 4000
12. रक्त की जाँच (Blood Tests)
रक्त के घटक जैसे WBC, RBC, Platlets, Hemoglobin आदि की जाँच से कई बिमारियों की पहचान की जाती है।
Lab tests for Blood are -
(i). Hemoglobin - कीमत - Rs. 150
(ii). Platelet Count - कीमत - Rs. 150
(iii). ESR - कीमत - Rs. 200
(iv). Total IgE - एलर्जी की जांच के लिए। कीमत - Rs. 520
(v). CBC (Complete Blood Count) / Hemogram / Complete Hemogram / Hemogram - 6 Part (Diff) - हेमोग्राम 6 भाग परीक्षण, पूर्ण हेमोग्राम या पूर्ण रक्त गणना (सीबीसी) परीक्षणों का एक समूह है जो रक्त कोशिकाओं के आकार, मात्रा और गिनती के संदर्भ में रक्त घटकों का मूल्यांकन करता है।
यह एनीमिया, थैलेसीमिया, आयरन की कमी, विटामिन बी 12 की कमी, ल्यूकेमिया और कई अन्य रक्त से संबंधित विकारों का पता लगा सकता है। हेमोग्राम 6 पार्ट टेस्ट की मदद से विभिन्न चयापचय संबंधी बीमारियों और संक्रमणों की पहचान भी की जा सकती है।
सबसे कम कीमत पर हेमोग्राम परीक्षण का लाभ उठाएं।
24 टेस्ट, कीमत - Rs. 300
13. विटामिन व मिनरल्स (खनिज लवणों) की जाँच
विटामिनों के शरीर में असामान्य स्तर से सुस्ती, जलन, मांसपेशियों में ऐंठन, थकान, रक्ताल्पता, मनोवैज्ञानिक विकार, विषाक्तता आदि कई समस्याएं हो सकती है।
(i). 25-OH Vitamin D (Total)- विटामिन डी 1,25 डायहाइड्रॉक्सी परीक्षण हाइपोकैल्सीमिया व पैराथाइरॉइड विकार के विभेदक निदान में सहायता करता है, विटामिन डी-प्रतिरोधी रिकेट्स, रीनल ऑस्टियोडिस्ट्रॉफी या क्रोनिक रीनल फेल्योर की जाँच करता है। कीमत - Rs. 1000
(ii). Vitamin B12 - मस्तिष्क के न्यूरोनल विकास व प्रतिरक्षा (इम्युनिटी) को बढ़ाने के लिए विटामिन बी -12 की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य जटिलताओं व स्मृति समस्याओं को रोकने के लिए विटामिन बी -12 की जाँच आवश्यक है। कीमत - Rs. 600
(iii). Folate - कुपोषण व एनीमिक स्थितियों की जांच हेतु विटामिन बी 12 के साथ फोलेट (विटामिन बी 9) की जाँच भी की जाती है। गर्भवती महिलाओं में भ्रूण के सामान्य विकास व समग्र स्वास्थ्य के लिए भी फोलेट महत्वपूर्ण है। कीमत - Rs. 700
(iv). Vitamin D Profile - 3 टेस्ट (Vitamin D Total, Vit. D2, Vit. D3), कीमत - Rs. 1100
सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर शरीर में प्राकृतिक रूप से इस सनशाइन विटामिन (डी) का उत्पादन होता है। यह शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस के अवशोषण और हड्डियों के निर्माण के साथ-साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
विटामिन डी परीक्षण प्रोफ़ाइल उन लोगों के लिए अनुशंसित है जो अधिक उम्र के हैं या मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, थकान, अधिक वजन या मोटापे से पीड़ित हैं।
अभी विटामिन डी टेस्ट बुक करें और बहुत सस्ती दरों पर अपने दरवाजे पर सेवाएं प्राप्त करें।
(v). Fat-Soluble Vitamins Profile - वसा - घुलनशील विटामिन (ए, डी, ई, के) जीवन शक्ति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व हैं। इन विटामिनों की अधिकता से शरीर में विषाक्तता भी हो सकती है।
6 टेस्ट (Vitamin D Total, Vit. D2, Vit. D3, Vit-A, Vit. E, Vit. K)
कीमत - Rs. 1500
(vi). Vitamin B-Complex Profile - जल-घुलनशील विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी7, बी9 और बी12 इन आठ विटामिनों का संयोजन शरीर के समुचित कार्य को सुनिश्चित करता है।
आहार उत्पादों से प्राप्त ये विटामिन लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने, अवसाद और तनाव पर काबू पाने, अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने, खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ऊर्जा पैदा करने के लिए वसा और कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने, हार्मोन उत्पादन, त्वचा, बाल और नाखूनों में सुधार जैसे शरीर के विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक हैं।
विटामिन बी की कमी के परिणामस्वरूप हीमोग्लोबिन की कमी, अवसाद, कमजोरी, तंत्रिका संबंधी समस्याएं, शिशुओं में जन्म दोष या संक्रमण की संभावना बढ़ सकती है।
8 टेस्ट (Vit. B1 - Thiamin, Vit. B2 - Riboflavin, Vit. B3 - Nicotinic Acid, Vit. B5 - Pantothenic Acid, Vit. B6 - P5P, Vit. B7 - Biotin, Vit. B9 - Folic Acid, & Vit. B12 - Cynocobalamin)
कीमत - Rs. 1500
(vii). Complete Vitamins Profile - वसा - घुलनशील व जल-घुलनशील दोनों तरह के विटामिन की जाँच इस प्रोफाइल में रियायती दर पर की जाती है।
14 टेस्ट (Vitamin D Total, Vit. D2, Vit. D3, Vit-A, Vit. E, Vit. K, Vit. B1, Vit. B2, Vit. B3, Vit. B5, Vit. B6, Vit. B7, Vit. B9, & Vit. B12)
कीमत - Rs. 2500
(viii). Calcium - कैल्शियम के उतार-चढ़ाव से हड्डियों के स्वास्थ्य, मांसपेशियों के संकुचन, रक्त के थक्के, एंजाइम गतिविधि, तंत्रिका संचरण प्रभावित हो सकते है। कीमत - Rs. 200
(ix). Potassium - मांसपेशियों व तंत्रिका तंत्र के उचित कामकाज के लिए आवश्यक है। कीमत - Rs. 200
(x). Sodium - रक्त में सोडियम की कमी (हाइपोनेट्रेमिया) से भ्रम, सिरदर्द व दौरे की समस्याएं जबकि अधिकता (हाइपरनाट्रेमिया) से उच्च रक्तचाप, हृदय व गुर्दे की समस्याएं हो सकती हैं। कीमत - Rs. 200
(xi). Chloride - क्लोराइड नामक इलेक्ट्रोलाइट शरीर में तरल पदार्थ व एसिड-बेस बैलेंस को विनियमित करता है। रक्त में क्लोराइड की असामान्य मात्रा निर्जलीकरण, इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, किडनी व हृदय की खराब कार्यप्रणाली का संकेत देती है। कीमत - Rs. 200
(xii). Magnesium - मैग्नीशियम हड्डियों, हृदय, मांसपेशियों और तंत्रिकाओं के लिए आवश्यक है। इसकी कमी से हृदय संबंधी अतालता, मांसपेशियों में ऐंठन या कंपकंपी हो सकती है। कीमत - Rs. 250
14. गठिया की जाँच
Lab tests for Arthritis are -
(i). Rheumatoid Factor (RF) - रुमेटीयड कारक (आरएफ) एक autoantibody स्वप्रतिपिंड है। कीमत - Rs. 500
(ii). ACCP (Anti CCP)- एंटी-साइक्लिक साइट्रुलिनेटेड पेप्टाइड (एंटी-सीसीपी) रुमेटीइड गठिया (आरए) वाले व्यक्तियों में मौजूद एक एंटीबॉडी है। कीमत - Rs. 1100
(iii). Basic Arthritis Profile - 59 टेस्ट [Iron Deficiency - 3 (Iron, TIBC, Percent Transferrin Saturation), Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 2 (Average Blood Glucose, HbA1c), Kidney - 5 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, थाइरॉइड - 3 टेस्ट, Arthritis - 1 (Anti Nuclear Antibodies - ANA), Others - 2 (C-Reactive Protein - CRP व Rheumatoid Factor - RF)]
कीमत - Rs. 2000
(iv). Advanced Arthritis Profile - 63 टेस्ट [Iron Deficiency - 3 (Iron, TIBC, Percent Transferrin Saturation), Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 2 (Average Blood Glucose, HbA1c), Kidney - 5 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, थाइरॉइड - 3 टेस्ट, Arthritis - 2(Anti Nuclear Antibodies - ANA, Anti CCP - ACCP), HB27 - 1 (HLA - 27), Others - 4 (C-Reactive Protein - CRP, Rheumatoid Factor - RF, Complement 3 - C3, व Antistreptolysin O - ASO)]
कीमत - Rs. 3300
Bone Tests -
(i). Advanced Bone Profile - 13 टेस्ट [Liver - 1 (Alkaline Phosphatase), Kidney - 3 (Calcium, Intact Parathyroid Hormone - PTH, Uric Acid), Arthritis - 4 (Phosphorus, Anti CCP - ACCP, Rheumatoid Factor - RF, Anti Nuclear Antibodies - ANA), Metabolic - 1 (Magnesium), Elements - 2 (Serum Zinc, Serum Copper), Vitamins - 2 (25-OH Vitamin D Total, Vitamin B12)]
कीमत - Rs. 2900
(ii). Basic Bone Profile - 6 टेस्ट [Liver - 1 (Alkaline Phosphatase), Kidney - 2 (Calcium, Intact Parathyroid Hormone - PTH), Arthritis - 1 (Phosphorus), Elements - 1 (Serum Zinc), Vitamins - 1 (25-OH Vitamin D Total)]
कीमत - Rs. 1900
15. विशेष प्रोफाइल
(A). Health Check-Up
(i). Mini Health Check-Up - 28 टेस्ट (Hemogram 24, HbA1c, T3, T4, TSH), कीमत - Rs. 600
(ii). Basic Health Check-Up - 29 टेस्ट (Hemogram 24, HbA1c, CONAB, T3, T4, TSH), कीमत - Rs. 1100
(iii). Essential Health Check-Up - 32 टेस्ट (Hemogram 24, HbA1c, CONAB, T3, T4, TSH, Testosterone, Vitamin B12, 25-OH Vitamin D-Total), कीमत - Rs. 2000
(iv). Advanced Health Check-Up - 44 टेस्ट (Hemogram 24 test, HbA1c, CONAB, T3, T4, TSH, Testosterone, Vitamin 14 test), कीमत - Rs. 4000
(v). Comprehensive Health Check-Up - 66 टेस्ट (Hemogram 24, HbA1c, CONAB, T3, T4, TSH, Testosterone, Vitamin 14 test, Toxic Elements 22 test), कीमत - Rs. 5000
(B). Metabolic Profile
(i). Basic Metabolic Profile - 84 टेस्ट [Iron Deficiency - 3, Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 2, Kidney - 5 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, थाइरॉइड - 3 टेस्ट, Toxic Elements - 22, Electrolytes - 2 (Chloride, Sodium), Vitamins - 4 (Vit. D Total, Vit. D2, Vit. D3, Vit. B12)]
कीमत - Rs. 2500
(ii). Advanced Metabolic Profile - 98 टेस्ट [Iron Deficiency - 3, Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 2, Kidney - 5 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, थाइरॉइड - 3 टेस्ट, Arthritis - 1 (Phosphorus), Metabolic - 1 (Magnesium), Elements - 2 (Serum Copper, Serum Zinc), Toxic Elements - 22, Electrolytes - 2 (Chloride, Sodium), Vitamins - 14]
कीमत - Rs. 3300
(iii). Basic Paleo Profile - 85 टेस्ट [Iron Deficiency - 3, Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 4 (Average Blood Glucose, HbA1c, Fasting Blood Sugar, Urinary Microalbumin), Kidney - 7 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, थाइरॉइड - 1 (TSH), Complete Urine Analysis - 24, Metabolic - 1 (Magnesium), Vitamins - 2 (25-OH Vit. D Total, Vit. B12)]
कीमत - Rs. 2000
(iv). Advanced Paleo Profile - 97 टेस्ट [Iron Deficiency - 3, Liver - 11 टेस्ट, कम्पलीट हिमोग्राम - 24 टेस्ट, डायबिटीज - 6 (Average Blood Glucose, HbA1c, Blood Ketone - D3HB, Fasting Blood Sugar, Fructosamine, Urinary Microalbumin), Kidney - 7 टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल - 8 टेस्ट, Pancreatic - 2 (Amylase, Lipase), Cardiac Risk Markers - 6, थाइरॉइड - 1 (TSH), Complete Urine Analysis - 24, Metabolic - 1 (Magnesium), Electrolytes - 2 (Chloride, Sodium), Vitamins - 2 (25-OH Vit. D Total, Vit. B12)]
कीमत - Rs. 3300
(C). Aarogyam Series tests
(i). Aarogyam Basic 1 - 74 Tests (Complete Urine Analysis - 24, Diabetes - 1, Complete Hemogram - 24, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Thyroid - 1)
कीमत - Rs. 799
(ii). Aarogyam Basic 2 - 79 Tests (Complete Urine Analysis - 24, Iron Deficiency - 3, Diabetes - 1, Complete Hemogram - 24, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 899
(iii). Aarogyam 1.1 - 57 Tests (Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Lipid - 8, Toxic Elements - 22, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 1499
(iv). Aarogyam 1.2 - 83 Tests (Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Diabetes - 2, Complete Hemogram - 24, Lipid - 8, Toxic Elements - 22, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 1699
(v). Aarogyam 1.3 - 90 Tests (Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 6, Renal - 6, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 2, Complete Hemogram - 24, Lipid - 8, Elements - 2, Toxic Elements - 22, Vitamins - 2, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 2599
(vi). Aarogyam 1.4 - 97 Tests (Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 6, Renal - 6, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 4, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 2, Elements - 2, Toxic Elements - 22, Vitamins - 2, Liver - 12, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 2999
(vii). Aarogyam 1.5 - 100 Tests (Iron Deficiency - 4, Cardiac Risk Markers - 6, Renal - 6, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 5, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 2, Elements - 2, Toxic Elements - 22, Vitamins - 3, Liver - 12, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 3299
(viii). Aarogyam 1.6 - 102 Tests (Arthritis - 2, Iron Deficiency - 4, Cardiac Risk Markers - 6, Renal - 6, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 5, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 2, Elements - 2, Toxic Elements - 22, Vitamins - 3, Liver - 12, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 3799
(ix). Aarogyam 1.7 - 103 Tests (Arthritis - 2, Iron Deficiency - 4, Cardiac Risk Markers - 7, Renal - 6, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 5, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 2, Elements - 2, Toxic Elements - 22, Vitamins - 3, Liver - 12, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 4399
(x). Aarogyam 1.8 - 111 Tests (Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 7, Renal - 6, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 5, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 2, Elements - 2, Toxic Elements - 22, Vitamins - 14, Liver - 12, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 4599
(xi). Aarogyam Male - 93 Tests (Cancer Marker - 1 - PSA, Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 2, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 3, Toxic Elements - 22, Vitamins - 3, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 2199
(xii). Aarogyam Female - 95 Tests [Infertility - 3 (LH, PRL, FSH), Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 2, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 3, Toxic Elements - 22, Vitamins - 3, Liver - 11, Thyroid - 3]
कीमत - Rs. 2399
(xiii). Aarogyam Tax Saver Basic - 73 Tests [Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 6, Renal - 5, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 4, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 2, Elements - 2, Vitamins - 2, Liver - 11, Thyroid - 3]
कीमत - Rs. 2199
(xiv). Aarogyam Tax Saver Advanced - 127 Tests [Arthritis - 2, Urinogram - 10, Iron Deficiency - 4, Cardiac Risk Markers - 7, Renal - 8, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 7, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 3, Elements - 2, Metabolic - 1, Toxic Elements - 22, Vitamins - 12, Liver - 11, Thyroid - 3]
कीमत - Rs. 4199
(xv). Aarogyam X - 130 Tests [Arthritis - 2, Urinogram - 10, Iron Deficiency - 4, Cardiac Risk Markers - 7, Renal - 8, Hormone - 1 -Testosterone, Diabetes - 7, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 3, Elements - 2, Metabolic - 1, Toxic Elements - 22, Vitamins - 14, Liver - 12, Thyroid - 3]
कीमत - Rs. 4899
(xvi). Aarogyam XL - 140 Tests [Arthritis - 2, Urinogram - 10, Iron Deficiency - 4, Cardiac Risk Markers - 7, Renal - 8, Diabetes - 7, Complete Hemogram - 24, Pancreatic - 2, Lipid - 8, Electrolytes - 3, Elements - 2, Metabolic - 1, Toxic Elements - 22, Vitamins - 14, Liver - 12, Hypertension - 1 (Aldosterone), Steroid - 10, Thyroid - 3]
कीमत - Rs. 5199
(xvii). Aarogyam A - 35 Tests (Iron Deficiency - 3, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 999
(xviii). Aarogyam B - 61 Tests (Iron Deficiency - 3, Complete Hemogram - 24, Diabetes - 2, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 1199
(xix). Aarogyam C - 64 Tests (Iron Deficiency - 3, Complete Hemogram - 24, Hormone - 1, Diabetes - 2, Cardiac Risk Markers - 5, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Vitamin - 2, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 1699
(xx). Aarogyam Summer Basic - 59 Tests (Iron Deficiency - 3, Diabetes - 2, Complete Hemogram - 24,, Electrolyte - 3, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Vitamin - 2, Thyroid - 1)
कीमत - Rs. 899
(xxi). Aarogyam Summer Advanced - 69 Tests (Iron Deficiency - 3, Diabetes - 4, Complete Hemogram - 24, Cardiac Risk Markers - 5, Elements - 2, Renal - 6, Lipid - 8, Liver - 11, Hormone - 1, Vitamin - 2, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 1399
(xxii). Aarogyam Screen 1+1 - 68 Tests (Wellness - 1 (CHOL), Complete Urine Analysis - 24, Diabetes - 1, Complete Hemogram - 24, Renal - 5, Liver - 11, Other - 1 ESR, Thyroid - 1)
कीमत - Rs. 699 for one person.
(xxiii). Aarogyam Dual Offer - 109 Tests (Wellness - 1 (SAG), Iron Deficiency - 3, Complete Urine Analysis - 24, Toxic Elements - 22, Diabetes - 2, Complete Hemogram - 24, Renal - 5, Lipid - 8, Liver - 11, Other - 1 ESR, Vitamin - 2, Electrolyte - 3, Thyroid - 3)
कीमत - Rs. 1499 for one person.
घर पर आसानी से लैब टेस्ट कैसे करवाएंॽ Book Lab Test At Home With Ease
अब आप घर बैठे विश्व की सर्वश्रेष्ठ, भारत की पहली एवं सर्वाधिक एडवांस, पूर्णतः ऑटोमैटिक डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री थायरोकेयर से किफायती दर पर लैब टेस्ट करवा सकते हैं।
आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं, किसी लाईन में नहीं लगना, रिपोर्ट लेने नहीं जाना क्योंकि अब आपके ऑनलाइन बुकिंग करने पर लैब टेक्नीशियन (Phlebotomist) आपके घर आकर सैम्पल व टैस्ट शुल्क लेगा, तथा अगले 24-48 घंटे में रिपोर्ट आपके मोबाइल में आ जाएगी।
बुकिंग कैसे करेंॽ
कृपया अपना
नाम....................
उम्र ....................
पता मय पिनकोड....................
मोबाइल नंबर....................
ई-मेल आई डी....................
व
टैस्ट का नाम....................
- इस लेख के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दिजिए।
- यह फार्म भरकर हमें भेज दिजिए।
- अथवा, व्हाट्स एप पर भेज दीजिये (व्हाट्स एप पर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें)।
24 घंटे से पहले आपसे संपर्क करके लैब टेक्नीशियन (Phlebotomist) की विजिट का समय व आवश्यक दिशा-निर्देश अवगत करवा दिये जाएंगे।
--------------------------------------------
#LabTestAtHome, #घरपरआसानीसेलैबटेस्टकैसेकरवाएं?, #DiseaseDiagnosis
Plz, contact us for more knowledge and benefits.